Nafrat Quotes In Hindi – दोस्तों जब हमें कोई इंसान धोका देता है चाहे वो कोई भी हो दोस्त हो या गर्लफ्रेंड या कोई रिश्तेदार हो तब वही इंसान से हम सबसे ज्यादा नफरत करते लगते है इसी लिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Nafrat Shayari in Hindi, Nafrat Shayari for Girlfriend, Nafrat Shayari for Boyfriend, Nafrat Status in Hindi, जिनको आप अपने दोस्तों को सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं ।
Nafrat Quotes In Hindi | Nafrat Shayari in Hindi
नफरत इंसान उससे ज्यादा करने लगता हैं,
जिसने उसके दिल और विश्वाश
को एक साथ तोड़ा होता हैं।
नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा,
बस एक बार प्यार से कह देना,
अब तेरी जरूरत नहीं !!
नफरत हमने सीखी नही कभी दिल से।
हम तो बस मौहब्बत ही रखते है हर किसी से।
प्यार के बदले प्यार देंगे और अगर कोई,
नफरत करेगा तो उसे बेहिसाब नफरत भी देंगे।
नफरत करने लगेंगें आपके अपने ही आपसे,
यूँ बेवजह ही अपना नजरिया उनपर ना थोपा करें
हजार अच्छाइयाँ होने पर भी
नफरत के घूँट पी रहा हूँ,
प्यार के काबिल होकर भी में
नफरत में जी रहा हूँ।
अच्छा बनने का ढोंग वो करते है,
जो अक्सर तुमसे सबसे ज्यादा नफरत करतें है।
जब बराबरी की हर कोशिश नाकाम हो जाती है,
तब आपसे जलने वाले नफरत पर उतर आते है
Best Nafrat Quotes In Hindi
लोगो की कामियाबी देखकर उनसे जलने ना लगे,
बल्कि मेहनत कर खुद भी उस मुकाम तक पहुँचे।
जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है !!
मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं,
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं !!
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम करे !!
इस दिल में ना जाने अब तेरे लिए कितनी,
नफरत भरी हैं इसे मैं बया भी नहीं कर सकता।
ये दुनिया वाले मुझे यूँही सतायेंगे,
मेरी कमियों को गिना कर मुझे निचा दिखायेंगे।
ज़िन्दगी में जब आप सही होतें हैं,
तो इसे कोई याद नही रखता।
और जिंदगी में जब आप गलत हो जाते है,
तो इसे कोई नही भूलता।
नफरत दीमक की तरह है,
जो आपको अंदर ही अंदर खोखला कर देता है
Nafrat Wale Quotes In Hindi
नफरत की आग लेकर आप कभी भी,
अपने सपनो को साकार नहीं कर पाएंगे।
तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई,
और ना ही इश्क खत्म हुआ !!
जमाना वो भी था जब तुम खास थे,
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं !
नफरत के काबिल है वो लोग जो होते कुछ है,
और दिखाते कुछ और है।
नफरत जहां है वहां कल प्यार भी होगा,
धोखेबाजों भरी इस दुनिया में,,
कहीं सच्चे वाला प्यार भी होगा।
गलती हो जायेगी तो जरूर माफ़ी मांग लेना मगर,
गलतफहमी के चक्कर में कहीं नफरत मत पाल लेना।
इस नफरत की दिवार को मैं खत्म करना चाहता हूँ,
मैं फिर से तेरे संग रहना चाहता हूँ।
इश्क़ या खुदा को दिल में बसा लो,
दिल से नफरत हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी।
तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी,
कुछ इस कदर हमे खुद से मोहब्बत होने लगी !
किसी पर इतना भी विश्वास ना कर,
की कल खुद से नफरत हो जाये।
सफलता कामयाबी के साथ साथ नफरत भी लाती है,
तो डरें नहीं बेखौफ होकर आगे बढ़ते रहें।
नफरत हो जाय इससे पहले शिकायत कर लेना,
वर्ना गलतफहमियां रिश्तों पर बहुत भरी पड़ती है
जो आदमी लिमिट में रहता हैं,
वो ज़िन्दगी भर लिमिट में ही रह जाता हैं।
Nafrat Attitude Quotes In Hindi
नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के !
किसी के गुस्से को उसकी,
नफरत मत समझो,
जो आपसे सच्चा प्यार करता है,
वही आप पर गुस्सा करता है।
प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,
ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है।
यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है।
आपको फिर किसी से नफरत नहीं होगी,
जिस दिन आपको मुहब्बत खुद से होगी।
हम मोहब्बत ही नहीं,
नफरत भी बड़ी कमाल की करते है।
बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर।
वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !
Nafrat Wale Quotes
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता दुनियां में,
सिर्फ दोस्ती का यहा नाँट पर सेल है !!
एक गलतफ़हमी के चलते उन्होंने
हमसे रिश्ता तोड़ दिया,
खुद से मेरी दूरियाँ बढ़ा कर
सिर्फ मुझे नफरत के लिये छोड़ दिया।
प्यार करने में वक्त लगता है मगर,
नफरत के लिये तो सिर्फ एक,,
छोटा सा पल ही काफी है।
कुछ लोग तो आपसे सिर्फ इसलिए भी नफरत करते हैं,
क्योंकि बहुत सारे लोग आपसे प्यार करते है।
तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।
ना मेरा प्यार कम हुआ न उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गये !
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है !
आज आपसे जलने वाले कल नफरत भी करेंगे,
आप बस थोड़ी और तरक्की तो करिये
वैसे तो गलती का एक किस्सा,
नफरत के लिये काफी पाया है।
मगर जिंदगी का असली मज़ा,
अच्छे काम कर आया है।
प्यार किया सबसे अगर तो
इस जिन्दगी को संभाल लोगे,
बड़ी नहीं है जिन्दगी जो इसे
नफरत कर निकाल दोगे।
ये दुनिया वालें है जनाब,
ना हुई बराबरी तो नफरत कर लेंगे।
मुहब्बत हो या चाहे नफ़रत,
नजदीकी दोनों में एक जैसी होती है।
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है !
जो हमारी नफरत के भी लायक नहीं थे,
हम उन्ही से बेशुमार प्यार कर बैठे !
Sad Nafrat Quotes In Hindi
पता नहीं ये दिल ना जाने
आज भी क्यों उसके इंतज़ार
में बैठा हैं जो मुझसे बेहिसाब
नफरत करती हैं।
गुस्से और नफरत में फर्क होता है जनाब,
गुस्सा प्यार का प्रतीक है और,,
नफरत कामयाबी का।
नफरत का रंग तब फीका पड़ जाता है,
जब प्यार कर एक दूसरे को समझा जाता है।
खुद को बहुत अच्छा भी मत दिखाइए इस जमाने में,
लोग बेवजह भी आपसे नफ़रत करने लग जाएंगे।
दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती !!
मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा !
दिखावे के प्यार से
बेहतर नफरत करना हैं।
कामयाबी के बाद अछाईयों की
नज़रअंदाजगी करने वाले,
वो होते है जो आपसे नफरत करते है।
जो व्यक्ति स्वयं से प्यार करना जनता हैं,
वो कभी भी किसी अन्य व्यक्ति से
नफरत नहीं कर सकता।
Nafrat Thought In Hindi
दिल है की मानता नहीं,
नफरत करने की बजाय प्यार,
करने की वजह ढूंढ़ता रहता है !
कुछ अलग करने की चाह रखने वाले,
अक्सर ज़माने की नफरत के शिकार हो जाते है
नफरत की आग जो तुमने,
इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही मोहब्बत,
से भी हमें शिकायत हुई है !
मुर्ख होतें है वो जो नफरत,
किसी की कामयाबी से करतें है।
क्यूंकि जलाने का असली मज़ा नफरत से नहीं,
ब्लकि उससे भी बड़ी कामयाबी में आता है।
जो लोग मुझसे नफरत करते है
शौक से करे, मैं भी हर शख्स
को अपनी मोहब्बत, के
काबिल नहीं समझता।
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर !!
Nafrat Hindi Quotes
वैसे तो गलती का एक किस्सा,
नफरत के लिये काफी पाया है।
मगर जिंदगी का असली मज़ा,
अच्छे काम कर आया है।
नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा हैं,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते !
बेवजहा नफरत करने वाले,
तुम्हारी कामयाबी का संकेत देतें है।
तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है !!
गलतफहमियों को अगर दूर ना किया जाय,
तो वक्त के साथ वो नफ़रत में बदल जाती है
तुम उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो !
अच्छाई का प्रतीक,
किसी के प्रति भावना नफरत
की ना होकर प्यार की होना।
केवल नफरत ही सच्ची होती होगी
लोग मुहब्बत झूठी भी कर लेते हैं
नफरत करने वाला शायरी
इंतजार अब भी उसका किया करतें है,
इश्क का तो मालूम नहीं है मगर,,
उसकी नफरत में जरूर जीया करतें है।
प्यार करता हूँ इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
जो नफ़रत करता तो तेरा जिक्र तक न करता।
किसी के प्रति नफरत की भावना रखकर,
आप कभी भी शुद्ध विचारो से परिचित नहीं हो सकते।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको नफरत कोट्स हिंदी में जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।