Hurt Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन हर्ट कोट्स इन हिंदी इस तरह की लव हर्ट कोट्स इन हिंदी हर्ट शायरी हिंदी आपको मिलना मुश्किल है। और हम उम्मीद करते हैं यह Hurt Thoughts In Hindi, Hurt Quotes In Hindi आपको काफी पसंद आएंगे

Hurt Quotes in Hindi | हर्ट शायरी हिंदी
रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने,
लेकिन पता नहीं था मुझे कि,
लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
रह में चले ये सोच कर के
किसीको अपना बनना लेंगे,
मगर इस तम्मना ने ज़िन्दगी
भर का मुसाफिर बनना दिया।
जिंदगी से बड़ी कोई सज़ा ही नहीं
और जुर्म क्या है पता ही नही,
इतने हिस्सो में बट गया हूं मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से बस उसे निभाना सीखो।
Hindi Hurt Quotes
तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने में
लेकिन,कोई अपना जब नजरअंदाज
करता है तो बस सहा नहीं होता
कुछ रिशते ऐसे होते हैं
जिनको जोड़ते जोड़ते
इन्सान खुद टूट जाता है।
आँख खुलने से पहले ही तुम याद आ जाते हो,
फिर दिन भर के लिए आँखों में आंसू दे जाते हो
अब दर्द से ही हमारा गहरा याराना लगता है,
दिन का सहारा दर्द और दर्द ही रात का सिरहाना लगता है।
एक बात तो सच है,
हम जिससे प्यार करते हैं वो तकलीफ़ कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है।
एक अजीब सा रिश्ता है, हमारे दरमियाँ,
वो हमारे सब कुछ है और हम उनके कुछ भी नहीं।
Love Hurt Quotes In Hindi
प्यार को कोई पैसे से नहीं खरीद सकता है,
पर इसके लिये बहुत ही भारी कीमत चुकानी पड़ती है।
जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत भी होती है।
सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते हैं जो वो सुनना चाहते हैं।
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल,
मैंने वो ज़ख्म भी खाये जो मेरी किस्मत में नहीं थे
Hurt Quotes Hindi
मैं उस किस्मत का सबसे
पसंदीदा खिलौना हूँ
वो रोज़ जोड़ती है
मुझे फिर से तोड़ने के लिए
जीवन में जो आपको एक
बार चोट पहुंचा सकता है
तो वो दूसरी बार भी
चोट पहुंचा सकता है
तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है ए खुदा,
मोहब्बत उनको मिलती है, जिन्हें करनी नहीं आती.
हमने ही उनके लिए अपने उसूलों को गिरा दिया था
अब उनका हमारा फायदा उठाना तो लाज़मी था
चाह कर भी पूछ नहीं सकते,
हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे कि,
ये हक तुम्हें किसने दिया।
सस्ते में लूट लेती है ये दुनिया,
अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।
सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है।
इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,
जब उसे पता चलता है की जिसे हम
अपना सब कुछ समझते हैं,
उसके लिए हम कुछ भी नही हैं।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब,
लोगों के बिना रहना भी और लोगों
के बिना जीना भी।
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से, हो
सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।
नहीं पता तुमसे क्या रिश्ता है हमारा,
जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है,
तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा।
जबरदस्ती किसी की लाईफ
का हिस्सा बनने से अच्छा है,
कि खुद को संभालो और
उसकी लाइफ से दूर हो जाओ।
Hurt Trust Quotes In Hindi
कभी ऐसा ख़्वाब में भी नहीं देखा
था की ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।
लोग नमक लेके घूमते हैं मुट्ठी में,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
पूछा किसी ने की,
याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ।
बहुत देर करदी तुमने मेरी,
धडकनें महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया, जिस,
पर कभी हकुमत तुम्हारी थी।
दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को पढ़ना सीख लो;
वरना हर एक चेहरे की
फितरत में ईमानदारी नहीं होती
अपने आपको इतना मजबूत
बनाओ की आपको कोई हर्ट
ही न कर पाए
तजुर्बे ने एक ही बात
सिखाई है नया दर्द ही
पुराने दर्द की दवाई है
उसने कहा था आँख भरके देखा करो,
अब आँख भर आती हैं पर वो नज़र नहीं आती
यह मायने नहीं रखता कि हमारे पास कितना कुछ है,
यह मायने रखता है कि हम कितना इंजॉय करते हैं,
यही हमें खुशहाल बनाता है।
गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया।
किसी ने धूल क्या झोंकी
आखों में पहले से
बेहतर दिखने लगा है
नहीं होता यकीन
फिर भी कर ही लेता हूँ,
जहाँ इतने हुए
और फरेब हो जाने दो
Hurt Feeling Khamoshi Quotes in Hindi
मुझे उन लोगों से फर्क नहीं पड़ता
जो मुझे प्यार नहीं करते,
तकलीफ तो उन लोगों से होती है
जो अक्सर प्यार का दिखावा करते हैं।
चाहत तो हम भी रखते है,
किसी के दिल मे हम भी धरकते है,
न जाने वो कब मिलेंगे जिन के
लिए हम रोज तड़पते है।
अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।
अब नहीं करूंगा मैं अपने दर्द को बयां,
जब दर्द सहना ही मुझे है तो तमाशा क्यों करना।
एक हसरत थी की कभी
वो भी हमे मनाये
पर ये कम्ब्खत Dil
कभी उनसे रूठा ही नही
कभी-कभी अकेले में
रोने से ज्यादा Hurt सभी
के सामने मुस्कुराने में होता है
मुझे मालूम था कि वो रास्ते कभी
मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,
फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि
उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे।
मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी।
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
बहुत शौक था मुझे
सबको खुश रखने का;
होश तब आया,
जब खुद को ज़रूरत के
वक़्त अकेला पाया।
इस दुनिया मेँ अजनबी
रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है
अक्सर अपना बना कर
रिश्ते उन्ही से बनाओ जो
निभानेकी औकात रखते हो
बाकी हरेक दिल
काबिल-ऐ-वफा नही होता।
जब हमें दर्द होता है
तभी हम कुछ सीखते हैं
Feeling Hurt Quotes In Hindi
सिर्फ दिल नहीं उसने मेरी उम्मीद,
ख़्वाब और रिश्ता सब कुछ चूर-चूर कर दिया
जरूरी नहीं कि बीमार होने
के लिए बीमारी की जरूरत हो,
आजकल लोग दूसरों की खुशी
देखकर भी बीमार पड़ जाते हैं।
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज़ कर,
अपने किए वादों का।
इस दुनियाँ में सिर्फ बिना
स्वार्थ के माँ बाप ही
प्यार कर सकते हैं
शब्द ही होते हैं जो
आपको हर्ट करते हैं
और यही शब्द
आपको बचा भी सकते हैं
मुस्कराने से शुरु और, रुलाने पर खत्म,
ये वो जुल्म है, जिसे लोग मोहब्बत कहते है।
तुम्हारी एक हंसी पर दुनिया
बदलने का दम रखते थे,
पर सोचा ना था कि तुम ही
हमारी हँसी ले गए।
मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी
कोई भी सफ़र कभी खत्म नहीं होता,
या तो रास्ता बदल जाता है,
या फिर वास्ता खत्म हो जाता है।
कोई फर्क नही पड़ता कि तुमने
किसे चाहा और कितना चाहा,
हमे तो ये पता है कि हमने तुम्हे
चाहा और हद से ज़्यादा चाहा।
हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रों से,
काश कोई तो मेरी नज़र से भी देखता मुझको
हाथ की लकीरें भी कितनी
अजीब हैं हाथ के अन्दर हैं
पर काबू से बाहर
कुछ रिश्ते आजकल,
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं।
Hurt Ignore Quotes in Hindi
बहुत थक सा गया हुँ,
खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है,
मगर मेरी मोहब्बत नहीं।
तुम मुझे अच्छे या बुरे
नहीं लगते बस
अपने लगते हो
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा।
गलती से भी कभी,
ये भूल मत करना,
बहुत जल्दी किसी को
कुबूल मत करना
कुछ लोग मुझे,
अपना कहा करते थे साहब,
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे।
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी
उस वक़्त अपनी
ख़ुशी को छोड़ दिया,
उसे खुश देखने के लिए
मेरी दिल की दिवार
पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में
हो तकदीर मेरी
Hurt Thoughts In Hindi
मैंने सारी दुनिया को छोड़कर
जिसे अपना वक्त दिया था,
आज उसके पास सिर्फ मुझे
छोड़ कर सब के लिए वक़्त है।
शाम को थक कर टूटे झोपड़े में
सो जाता है वो मजदूर
जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है
हमें मंज़ूर थे वक्त के हर सितम,
पर उनसे बिछड़ जाना ही सह ना पाए।
तुम लौट के आने का तकल्लुफ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दो बार नहीं करते
लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं,
आखिर बदल जाने वाले।
तुझसे मोहोब्बत कर मैं इतना तो समझ
गया हूँ की ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है
वो चाहता है की उसे ना चाहे
हम, मगर ये दिल धड़कता है,
तो सिर्फ उसी के लिए, ये बात
उसे कैसे समझाये हम।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Hurt Quotes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें