Best 100+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Ahankar Quotes In Hindi – दोस्तों हमारे आस पास ऐसे भी लोग रहते हैं जो अक्सर अहंकार में रहते हैं किसी को पैसे का अहंकार होता है तो किसी को अपने पद का अहंकार होता है और किसी को अपनी शिक्षा और ज्ञान पर अहंकार होता है,ऐसे ही इंसान को कई चीजों का अहंकार होता है लेकिन दोस्तों हमें कभी भी किसी चीज पर अहंकार नहीं करना चाहिए क्योकि अहंकार व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोकता है.

Ahankar Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों अपने अंदर से अहंकार को निकालिए और अपने जीवन में आगे बढ़ते रहिए। इसलिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन अहंकार पर शायरी हम आपने इस पोस्ट में लेकर आये है और हम उम्मीद करते हैं यह Ahankaar Quotes, Ahankar Shayari आपको काफी पसंद आएंगे

Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर स्टेटस

मन में अहंकार आने से न तो
इंसान को अपनी गलती दिखाई देती है,
और न ही दूसरों की सही बात अच्छी लगती है।

अहंकारी व्यक्ति किसी को
सम्मान नहीं देता है, वह किसी की
भी बेइज्जती करने से पहले
बिल्कुल नहीं सोचता है.

घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी
बात पर इंसान का घमंडी होने के लिए
बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।।

जिस पर अहंकार का साया होता है,
उसके लिए अपना भी पराया होता है.

घर नहीं कुछ लोग घमंड बना लेते हैं,
फिर वक़्त के भूकंप से घर और
घमंड एक साथ टूटते हैं।

प्रेम तब खुश होता है,
जब वो कुछ दे पाता है,
अहंकार तब खुश होता है,
जब वो कुछ ले पाता है।

वक्त तो सबका बदलता रहता है,
इस पर घमण्ड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी बस आने
जाने वाले लगे रहेंगे।

ahankar status in hindi

सब कुछ जीता जा सकता है “संस्कार” से !
जीता हुआ भी हारा जा सकता है”अहंकार” से !

अहंकारी व्यक्ति की बाते और बोलने का तरीका
अपने प्रिय जनों को बड़ा ही कष्ट देता है.

प्यार हमेशा Sorry बोलना पसंद करता है,
जबकि अहंकार हमेशा Sorry सुनना।

अहंकार में लिए गए फैसले से,
इंसान को बाद में पछताना पड़ सकता है।

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

कुछ लोग अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझते हैं,
लेकिन ऐसे लोग अंदर से,
बिल्कुल खोखले होते हैं।

किसी को हराना अहंकार है और खुद को
उससे बेहतर बनाना संस्कार है।।

अहंकार पर स्टेटस

जो हम करते हैं, वह दुसरे भी कर सकते हैं,
ऐसा मानें. यदि न मानें तो हम अहंकारी ठहराए जाएंगे।

घमंड के बादलों से घिरे इंसान को,
सूरज कभी नज़र ही नहीं आ सकता।

अहंकारी व्यक्ति अपनी गलती को
कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है.

अपनी जेब का गुरूर अपने
सर पर मत चढ़ने देना,
वरना तक़दीर वक़्त नहीं
लगाती ज़मीन की धुल चाटने में।

तन, धन और भाग्य पर
अभिमान नहीं करना चाहिए.

अगर ज्यादा ही घमंड है,
तो एक बार समशान होकर जरूर आना,
बहा जाके देख लेना तुमसे भी ज्यादा,
हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं।

मत कर इतना घमंड,
बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में,
गिर जाएगा।

सब कुछ जीत लिया था मैंने प्यार से आज
जीता हुआ भी हार रहा हूँ अहंकार से।।

अहंकार और गुस्से से भरे इंसान को
किसी शत्रु की जरूरत नहीं होती।

अहंकार पर सुविचार

अहंकार में इंसान को हकीकत
दिखाई नही देता है,
कितना भी जोर से बोला जाएँ
तो सच सुनाई नही देता है.

ना इज्जत कम होती ना शान कम होती,
जो बात तुमने घमंड में कहीं हैं,
वो बात हस के बोली होती तो
तुम्हारी खूब तारीफ होती।

अच्छी बात है कि आप अहंकारी हैं,
क्योंकि इसके रहते आप कभी स्वयं को,
गलत होते हुए भी गलत नहीं समझेंगे।

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर,
स्वयं को हल्का करें,
क्योंकि ऊंचा वही होता है,
जो हल्का होता है।

इस दुनिया में कुछ ऐसा हो चमत्कार,
हर इन्सान के हृदय से मिट जाएँ अहंकार.

घमंड एक ऐसा हथियार है,
जिसका इस्तेमाल इंसान,
स्वयं की बर्बादी के लिए करता है।

अहंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है,
क्योंकि जब भी वह अपने ज्ञान का उपयोग करता है,
तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है।

मुझे घमंड था की मेरे चाहने
वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब
चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो,
परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है,
मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है लेकिन,
सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है।

अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है,
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है.

जिन लोगों को मुफ्त में चीजें मिल जाती है,
अहंकार उन्ही को होता हैं।

हर घमंडी के घमंड का खात्मा अपने आप होता है,
याद रखना हर बाप का एक बाप होता है।

अहंकार सोने का
हार भी मिट्टी बना देता है.

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में,
और नापसंद करने वालों के दिमाग में।

अहंकारी शायरी

इस दुनिया में जो जितना बड़ा अहंकारी है,
यह समझ लो वह उतना ही बड़ा भिखारी है.

जिसे बिना मेहनत किये,
सब कुछ मिल जाता है,
वह व्यक्ति अहंकारी हो जाता है।

अहंकार और पेट जब दोनों बढ़ जाते है,
तो इंसान चाह कर भी किसी को गले नही लगा सकता.

अहंकार पर शायरी

जिनकी आँखों पर अहंकार का पर्दा पड़ा हो,
उन्हें ना दूसरों के गुण दिखाई देते हैं,
न ही अपने अवगुण का पता चलता है।

जो हम करते हैं, वह दुसरे भी कर सकते हैं,
ऐसा मानें. यदि न मानें तो हम
अहंकारी ठहराए जाएंगे.

अहंकार इंसान के सिर पर हावी होता है,
जिसके दबाव से इंसान का कद छोटा हो जाता है.

बड़ा वो नहीं जो दूसरों को छोटा समझे,
बल्कि बड़ा वो है जिस से मिलकर
कोई छोटा न महसूस करे।

अहंकार और घमंड शायरी

घमंड से आदमी फूल सकता है,
फल नहीं सकता.

अहंकार प्रेम को नष्ट करता है,
फिर भी इंसान अहंकार करता है.

तुझसे अलग होने के बाद,
मुझे तेरे घमंड का पता चल गया,
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही,
बात करना पसंद करते हैं।

जिन लोगों को चीजें,
खैरात में मिल जाती है,
उन्हें सबसे ज्यादा घमंड होता है।

मेहनत करने वाले व्यक्ति
को घमंड नहीं होता है.

अहंकार ना करें हुजूर,
चाहे जाने में हो या अंजाने में.

Ahankar Shayari in Hindi

हम खुदा से उस शक्स को,
पाने की दुआ कर बैठे है,
जिसे खुद के होने पे ही,
इतना घमंड है।

अहंकार किस बात का, करता है इंसान,
कितने ही आए गए, मिलते नहीं निशान।

अहंकार में लोग रिश्तों
को भी भूल जाते है।

अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए।

अहंकार में आदमी फूल सकता है,
फल नहीं सकता।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको अहंकार पर अनमोल विचार जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment